समाज सेवा का कोई निश्चित दायर नहीं है ! मानव व् समाज हित में किसी भी स्थिति में मदद व् जन जागरूकता का दीया जलाया जा सकता है ! यह दिया उन घरों व् गलियों को रोशन करने का काम करता जो समाज में कही पिछड़े हुए हैं ! ऐसा ही दिया जमाने के उदेश्य से 13 जुलाई 2017 को श्री मुरली वाला युवा सेवा समिति की स्थापना की गयी !
आज संस्था पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के कार्यों में जुटी हुई है ! संस्था के पदाधिकारी व् सदस्य एक ढृढ़ संकल्प के साथ विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यों में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए समाज को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं ! संस्था के ध्येय वाक्य "भूखा ना रहे कोई " को सार्थक करते हुए जरुरतमंदो तक खाना पहुंचाने की अपनी जिम्मेदारी का बीड़ा उठाया है ! भूख के विरुद्ध मुहीम छेड़ने के कारण आज संस्था को लोग रोटी बैंक के नाम से पहचानते हैं !
वैसे तो संस्था का कार्यक्षेत्र पूरा भारत वर्ष है ! मुख्य रूप से संस्था उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ, जनपद मथुरा-वृन्दावन, जनपद हाथरस में सक्रिय भूमिका निभाकर समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर योगदान करती है ! संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार सोनी के कुशल नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारी व् सदस्य आवश्यकता अनुसार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते ! ख़ास बात यह है कि संस्था बिना किसी सरकारी अनुदान के सिर्फ दान दाताओं व् समाजसेवियों के सहयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है !